कल ही पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया अब भारतीय टीम के आगे दूसरे t20 की चुनौती है वह भी गणतंत्र दिवस पर क्या टीम इंडिया इस मैच को जीत पाएगी और भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दे पाएगी आइए जानते हैं पहले टी-20 में 204 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया अब चुनौती है कि वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज मैं 2-0 की बढ़त बना ली इसी इरादे से कल टीम इंडिया मैदान में उतरेगी
इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास 5 लाख रन बनाने वाली विश्व की पहली टीम बनी

इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है इस देश ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया कमाल कर दिखाया है इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने 5 लाख रन बना लिए हैं और ओ ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन चुकी है दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

जो रूट ने अपनी पारी का 25 वा रन कवर पर खेलकर पूरा किया और इसी के साथ क्रिकेट का एक नया इतिहास रचा दिया इंग्लैंड टीम के 5 लाख रन पूरे हुए इंग्लिश टीम ने 1022 वे मैच में यह कारनामा हासिल किया
The Journey Begins
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

